किशनगंज(KISHANGANJ): भारत नेपाल सीमा से सटे किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में तालिबानी कानून चलता है. आपको बता दें दिघलबैंक  प्रखंड में पंचायत ने तालिबानी फरमान सुनाया है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल प्रखंड के बैरबन्ना गांव में चार नाबालिग बच्चों को मात्र ₹10 रुपए का रम पम यानी चाउमीन चुराकर खाना महंगा पड़ गया. जहां चोरी के आरोप में चार नाबालिग बच्चों का सिर मुंडन कर दिया गया. घटना रविवार की बताई जाती है. वहीं मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि THE NEWS POST इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है. 

पंचायत की ओर से जारी किया गया तुगलकी फरमान 

वायरल वीडियो में यह स्पष्ट देखा सकता है कि चार नाबालिग बच्चों का आधा सिर मुंडवाया जा रहा है. पीड़ित बच्चे ने बताया कि दुकानदार और पंचों के द्वारा हाथ पैर बांध कर पिटाई की गई और सिर का मुंडन कर दिया गया.जबकि बच्चों के परिजन ने बताया की दबंगों ने न सिर्फ सिर मुंडन किया बल्कि 1500 रूपए का जुर्माना भी लगवाया. साथ ही नाबालिग बच्चों को थूक तक चटवाया गया. बता दें कि स्थानीय स्तर पर किये गये पंचायती में पंचायत की ओर से यह तुगलकी फरमान जारी किया गया कि सभी आरोपी बच्चों का आधा सिर मुंडन कराते हुए उन सभी से थूक चटवाया जाय. साथ ही उनसब पर 15-15 सौ रुपये का जुर्माना भी लगाया जाय. बता दें कि सभी बच्चे 9 से 13 साल की उम्र के हैं. 

परिजनों ने थाने में 14 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया आवेदन 

परिजनों ने बताया कि गांव के ही दबंग किस्म के ऐनुल ,मजीबुर रहमान , सद्दाम हुसैन ,जमरूल, सरवर आवेदुर रहमान सहित अन्य लोगों ने जबरन बच्चों का सिर मुंडन कर दिया. एक आरोपी जमीरूल इस्लाम ने खुद अपनी गलती स्वीकार की है. उसका कहना है कि अन्य लोगों के साथ उसने सिर मुंडन किया था. वहीं पीड़ित परिजनों ने थाने में 14 लोगों के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. जिसके बाद दिघलबैंक थाना पुलिस भी सक्रिय हो गई है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.