अररिया(ARARIA): अररिया में ग्रामीण कार्य विकास विभाग के दो अधिकारियों को निगरानी विभाग की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है. निगरानी टीम ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. बता दें कि सिकटी के भीड़भिड़ी में ग्रामीण सड़क योजना के तहत पुल निर्माण के MB बुक करने के एवज में संवेदक से रिश्वत की डिमांड की गई थी. रिश्वत लेते सहायक अभियंता हेमचंद्र लाल कर्ण को अररिया के आदर्श नगर स्थित आवास से और कनीय अभियंता फुलेश्वर रजक को कार्यालय से दबोचा गया. सहायक अभियंता के घर से निगरानी टीम ने तलाशी के दौरान साढ़े 6 लाख रुपये भी बरमाद किया है.
यह भी पढ़ें:
बीसीजी का टीका लगने के बाद छह नवजात बीमार, एसएनसीयू में कराया गया भर्ती
आरोपियों के खिलाफ मिली थी शिकायत
बता दें कि आरोपियों के खिलाफ निगरानी विभाग को शिकायत मिली थी. जिस पर एक्शन लेते हुए टीम ने छापेमारी की. जहां 62 हजार रुपये रिश्वत लेते सहायक अभियंता हेमचन्द्र लाल कर्ण को गिरफ्तार किया गया. वहीं कनीय अभियंता फुलेश्वर रजक को 40 हजार रुपये का घूस लेते दबोचा गया.
Recent Comments