रांची (RANCHI) : जल जंगल और खनिज से संपन्न राज्य झारखंड में अपराधियों के द्वारा बालू घाटों पर वर्चस्व को लेकर जारी तकरार के बीच, राँची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर बालू घाट पर रंगदारी वसूली को लेकर कुछ आपराधिक गैंग आमने-सामने हो गए हैं.
दरसल सोशल मीडिया पर बालू घाट पर अपना वर्चस्व कायम करने में और अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए आलोक गिरोह के द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक अपराधी नज़र आ रहा है. अपराधी ने अपना नाम भवानी सिंह बताया है और विडिओ में वह दूसरे गैंग्स के अपराधियों को खुलेआम हत्या करने की धमकी दे रहा है. साथ ही विडिओ में खुलेआम गोली भी चलाते हुए युवक नज़र आ रहा है. वीडियो में नज़र आ रहे अपराधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह आलोक गिरोह का सदस्य है. उसका नाम भवानी सिंह है और वह यह भी कह रहा है कि अगर कोई भैरव सिंह की बात मानेगा तो वह उसे मार देगा.
इधर अपराधी के द्वारा गोली चलाते हुए और धमकी देते हुए वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. ऐसे में मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा, एक अपराधी अपनी हथियारों के साथ वीडियो वायरल कर गोली चलाते हुए दिखाई दे रहा है. उसकी पहचान भी कर ली गई है और जल्द ही उस पर समुचित कार्रवाई की जाएगी .
Recent Comments