नवादा(NAWADA): बिहार के नवादा जिले में काशीचक प्रखंड के लीलाबीघा गांव में बेखौफ बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग और मारपीट की गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होते ही पुलिस को घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद काशीचक थाना प्रभारी बसंत कुमार ने छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामले के बारे में थाना प्रभारी बसंत कुमार द्वारा बताया गया कि सूचना मिलते ही नालंदा जिला में छापामारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आगे की जांच पुलिस कर रही है.
बता दें कि, वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि हथियार के साथ चार की संख्या में बदमाश पेड़ के पीछे से छुपकर लगातार गोलीबारी कर रहे हैं. जिसका एक पक्ष द्वारा वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है.
Recent Comments