पटना(PATNA): बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. आज पटना के मसौढ़ी में दो लोगों की सिर काटकर हत्या कर दी गई. मसौढ़ी के पुनपुन थाना क्षेत्र के डुमरी गांव से दो युवकों का शव बोरे में बंद मिला है. दोनों का सर कटा हुआ है. मृतक पुनपुन थाना क्षेत्र के मदारपुर गाँव के निवासी थे. मंगलवार सुबह में डुमरी के लिए घर से निकले थे. दोनों का नाम उमेंद्र कुमार और जलेंद्र कुमार है. कहा जा रहा है कि दोनों की हत्या जमीन विवाद में हुई है. दोनों मृतक प्रॉपटी डीलर थे. शव डुमरी गांव के पिन्टु सिंह के घर से बरामद हुआ है. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने पिन्टु सिंह के घर और गाड़ी में आग लगा दी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
यह भी पढें:
पश्चिम चंपारण के ग्रामीण भालुओं से दहशत में, जानिये शहद की जगह क्या ढूंढने घरों में घुस रहे भालू
Recent Comments