छपरा(CHAPRA): सारण जिला से बड़ी खबर आ रही है. सारण जिला के मकेर और भेल्दी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दर्जन भर लोगों की तबीयत बिगड़ी है. जिसमें दो की मौत हो गई है. जबकि अन्य बीमार लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा है. मृतकों में भेल्दी थाना क्षेत्र के भाथा गांव निवासी 35 वर्षीय चंदन कुमार महतो और मकेर थाना क्षेत्र के भाथा नोनिया टोली निवासी 60 वर्षीय कमल महतो शामिल हैं. जबकि 48 वर्षीय सकलदीप महतो, भरोसा महतो, उपेंद्र महतो, धनी महतो, चंदेशश्वर महतो, देवानंद महतो, प्रेम महतो, अखिलेश महतो, लखन महतो, भोला महतो बीमार हैं.
बीमार लोगों की मानें तो मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया पंचायत के भाथा गांव में स्थित नोनिया टोली के निवासियों ने गांव के पास के ही खजूरबानी में देशी शराब का सेवन किया था. जिसके बाद सबकी तबीयत बिगड़ने लगी. स्व. कांशी महतो के 65 वर्षीय पुत्र कमल महतो को लोग इलाज के लिए पटना ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई. जबकि पारस महतो के 35वर्षीय पुत्र चंदन की मौत गांव में ही हो गई. कुछ लोग अभी भी नशे में हैं, और सबको आंखों से कम दिखाई देने की , उल्टी होने की शिकायत है. कई लोग बेचैनी की शिकायत कर रहे हैं. मकेर थाना मौके पर पहुंची है और बीमार लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल भेजने की कवायद में जुटी हुई है. हम आपको बता दें कि दो दिन पूर्व ही पानापुर प्रखंड में दो लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई थी. लेकिन प्रशासन की नींद नहीं टूटी और फिर यह मामला सामने आ गया है.
Recent Comments