आरा(AARA): भोजपुर जिले में खेत में काम करने के दौरान मोबाइल देख रहे दो लोगों की मौत ठनका गिरने से हो गई. मामला नगर थाना क्षेत्र के रघु टोला गांव का है. जहां पर 34 वर्षीय वीरेंद्र यादव और 25 वर्षीय हीरामन राय अपने खेत में काम करने के लिए निकले थे. उसी दौरान जमकर बारिश होने लगी. दोनों युवक पेड़ के नीचे छिप कर एंड्राइड मोबाइल देख रहे थे. तभी अचानक आसमान में बिजली कड़की और दोनों के ऊपर ठनका गिर गया. ठनका गिरने के कारण दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली परिजनों ने दोनों के शव को आरा के सदर अस्पताल में लाया. जहां चिकित्सकों के देखरेख में इन दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया. हालांकि घटना को लेकर नगर थाना में एक मामला दर्ज कर लिया है. वहीं घटना के बाद से गांव में कोहराम की स्थिति है.
आरा में वज्रपात से दो लोगों की मौ'त

Recent Comments