आरा (AARA): उमस और चिलचिलाती धूप के बाद गर्मी से निजात दिलाने के लिए जहां प्रकृति ने रंग बदला, वहीं आज भोजपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. पहला मामला मुफस्सिल थाना के कड़रा बसंतपुर गांव की है. जहां आज आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई है. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कड़रा बसंतपुर गांव निवासी स्व.काशी साह के 45 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश शाह बताए जा रहे हैं.

परिवार में मचा कोहराम

वहीं दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के अहिर पुरवा गांव की है. जहां बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े एक किसान की भी मौत हो गई है. जो नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा वार्ड नंबर 29 निवासी स्व.रामदेव यादव के 45 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र यादव हैं. दोनों किसान के शव को आरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. जहां उनका पोस्टमार्टम चिकित्सकों के देखरेख में करवाया जा रहा है. जबकि परिजनों के बयान पर मुफस्सिल थाना और नगर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है.हादसे के बाद किसान के घर में कोहराम मच गया है.