छपरा(CHAPRA): बड़ी खबर पानापुर से है जहां दो युवकों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. पीड़ित परिजनों की मानें तो सोमवार की शाम युवक शराब के नशे में घर लौटा और अपनी पत्नी को लेकर निकल गया. फिर रात में उसकी तबियत बिगड़ी और युवक उल्टी करने लगा. जबतक उसे इलाज मुहैया कराया जाता उसकी मौत हो गई. घटना पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा पंचायत के रामदासपुर गांव की है. जहां हरेंद्र प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र रोहित प्रसाद और भिखारी साह के 25 वर्षीय पुत्र मिंटू साह की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. जबकि एक व्यक्ति को इलाज के लिए तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. 

घटना को लेकर मिंटू के पिता की मानें तो सोमवार की संध्या मिंटू शराब के नशे में घर वापस आया था और अपनी पत्नी को उसी हालत में लेकर बाइक से चला गया था. देर रात उसकी तबियत बिगड़ी और उल्टी होने लगी और उसकी मौत हो गई. परिजनों ने साफ साफ कहा कि मृतक ने शराब पी रखी थी. वहीं शराब पीने से संदिग्ध मौत की सूचना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.