पटना(PATNA): केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को कांवर यात्रा पर आतंकी हमले को लेकर एडवाइजरी जारी की है और राज्य सरकार को अलर्ट रहने को कहा गया है. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय से एडीजे जितेंद्र सिंह गंगवार ने इसे लेकर बिहार के सभी जिलों के एसपी को सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने को कहा है. साथ ही रेल पुलिस को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं, कांवरिया पथ की सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, किसी प्रकार के खतरे से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए सभी शिव मंदिरों में भीड़ नियंत्रण के उपाय करने का भी निर्देश दिया गया है. किसी प्रकार की आतंकी घटना से निपटने के लिए ख़ुफ़िया एजेंसी को भी अलर्ट पर रखा गया है.
पटना में पिछले कुछ दिनों में कई संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी होने से पुलिस महकमा ज्यादा सतर्क है. पटना से पीएफआई से जुड़े कुछ लोगों को पकड़ा गया है, जिन्होंने भारत को वर्ष 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने का खतरनाक मंसूबा पाल रखा था. वहीं, एक अन्य गिरफ्तारी में ऐसे लोगों को पता चला जो गजवा-ए-हिंद नाम से सोशल मीडिया ग्रुप चलाकर भारत विरोधी योजनाओं का प्रसार करते थे.
ये भी देखें:
केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस निर्देश के बाद की कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार इंतजाम सख्त करें. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को एक अलर्ट भेजा है, जिसमें यह कहा गया है कि कुछ संगठन भीड़भाड़ वाले जगह जहां कांवड़ियों की भारी भीड़ होती है वहां उन्हें निशाना बना सकते हैं. उसके बाद राज पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम आज किए हैं. लगभग 6000 पुलिस के जवान को सुरक्षा में तैनात किया गया है. कई पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, खासकर जमालपुर रेल पुलिस को विशेष पुलिस बल भेजा गया है. मुजफ्फरपुर मुंगेर भागलपुर के साथ अन्य जिलों में विशेष सुरक्षाबल की प्रतिनियुक्ति की गई है.
Recent Comments