हाजीपुर(HAJIPUR): बिहार के हाजीपुर में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का है. वीडियो में नित्यानंद राय RJD विधायक को धक्का देते नजर आ रहे हैं. दरअसल, पूरा वाक्या कुछ यूं है कि केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय हाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम में भाजपा नेता नित्यानंद राय के साथ RJD के विधायक मुकेश रौशन को भी आमंत्रित किया गया था. अलग-अलग पार्टियों से सांसद और विधायक नित्यानंद राय और मुकेश रौशन दोनों हाजीपुर से हैं, सो राजनितिक प्रतिद्वंदता के इतर दोनों के बीच अच्छी कमेस्ट्री भी है.
राजद पर हुए नित्यानंद राय हमलावर
कार्यक्रम के दौरान नित्यानंद राय और RJD विधायक साथ-साथ नजर आये और माहौल दोस्ताना नजर आया. लेकिन, जब केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को पत्रकारो ने घेरा और राजनीति पर सवाल शुरू हुआ, तो मंत्री विरोधियो पर तल्ख़ और हमलावर हुए. बिहार भाजपा के नेता के निशाने पर RJD के साथ तेजस्वी और लालू परिवार था. नित्यानंद राय लगातार तेजस्वी यादव को कोसते नजर आ रहे थें. लेकिन, इन सब के बीच अजीबोगरीब हालत RJD विधायक मुकेश रौशन की नजर आ रही थी, जो ठीक नित्यानंद राय के बगल में खड़े अपने नेता तेजस्वी यादव को मिल रही गालियां सुन रहे थें. विधायक कभी मुस्कुराते तो कभी सर झुकाये अपने स्थानीय भाजपा नेता के तीखे शब्दों को घोटते नजर आये.
विधायक को दिया धक्का
थोड़ी ही देर में नित्यानंराय को भी हालात और स्थिति का अंदाजा हो गया. खुद के बगल में खड़े विधायक मित्र मुकेश रौशन का ख्याल आते ही नित्यानंद राय ने RJD विधायक मुकेश रौशन को धक्का देकर वंहा से हटा दिया. बेशक नित्यानंद राय ने राजनितिक शर्मिंदगी से बचाने के लिए RJD के साथी विधायक को धक्का देकर खुद से दूर किया था, लेकिन मंत्री के धक्का देने की तस्वीर कैमरों में कैद हो गई. इसके बाद BJP नेता और मंत्री नित्यानंद राय के RJD विधायक को धक्का देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Recent Comments