हाजीपुर(HAJIPUR): लोजपा के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की आज 77 वी जयंती है. उनके पुत्र व जमुई सांसद चिराग पासवान ने बाबा चौहरमल नगर में उनकी छह फीट की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. वो इस दौरान भावुक हो गए. कई लोग उनसे लिपटकर रोने लगे. इधर, चिराग के चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपतिनाथ पारस ने चिराग पर रामविलास पासवान का ही अपमान करने का आरोप लगा दिया.
क्या कहा पारस
पशुपतिनाथ पारस ने कहा कि दिल्ली के जनपथ रोड में रामविलास पासवान की प्रतिमा लगी प्रशासन ने उसे हटा दिया, यह उनका अपमान ही तो है. अब हाजीपुर में सरकारी जमीन पर बिना परमिशन के हमारे नेता की मूर्ति का लगाई गई है, जो कानूनन अवैध है. अब प्रशासन क्या करेगा वह तो मैं नहीं कह सकता हूं लेकिन हम लोग 8 अक्टूबर को रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उनके गांव में मूर्ति लगाएंगे. सरकारी जमीन पर बिना परमिशन के मूर्ति लगाने का अधिकार नहीं है. हम अपने नेता का अपमान नहीं करवा सकते.
यह भी पढें:
राजद के 26 वें स्थापना दिवस पर लालू यादव अस्पताल में , समर्थकों- कार्यकर्ताओं में मायूसी
8 अक्टूबर तक 8 जगहों पर बिहार में रामविलास पासवान की प्रतिमा लगेगी
पशुपति पारस अपने प्रदेश कार्यालय भी पहुंचे थे. वहां रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. हाजीपुर रामविलास पासवान का पुराना संसदीय क्षेत्र रहा है और अभी पशुपतिनाथ पारस हाजीपुर के सांसद हैं . बताते चलें कि चिराग पासवान ने 2 महीना पहले यह एलान किया था कि उनकी जयंती पर हाजीपुर में प्रतिमा लगाएंगे और आगामी 8 अक्टूबर तक 8 जगहों पर बिहार में रामविलास पासवान की प्रतिमा लगेगी . उसी के तहत आज चिराग पासवान ने हाजीपुर में रामविलास पासवान की प्रतिमा का अनावरण किया.
Recent Comments