पटना(PATNA): केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर आज पटना पहुंचे. रामनवमी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वे पटना एयरपोर्ट से सीधा बक्सर के लिए रवाना हुए. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. ऐसे में केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया कि घरेलू गैस के नाम पर पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि की गई है तो उन्होंने इस पूरे मामले को कोरोना के वैक्सीन से जोड़ दिया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस समय लोगों को फ्री वैक्सीन दिया जा रहा था उस समय पार्टी तो कुछ नहीं बोल रही थी. उन्होंने कहा कि घरेलू गैस व पेट्रोल-डीजल के दाम घटते और बढ़ते रहते हैं. वहीं, इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर भी हमला करते हुए कहा कि वह आते-जाते रहेंगे, क्योंकि अभी चुनाव आने वाला है. इसी तरह आयें और इसी तरह जाएं इससे क्या फर्क पड़ेगा.
वहीं, वक्फ बिल को लेकर हो रहे विरोध पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह अल्पसंख्यकों के हितों के लिए लाया गया बिल है. लेकिन इसे लेकर वैसे ही लोग हल्ला कर रहे हैं जिनके पैर के नीचे की जमीन खिसक गई है. साथ ही अमेरिका से आतंकी को ले जाने के विषय पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार की यह बड़ी उपलब्धि है.
Recent Comments