पटना(PATNA): बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एटीएम में अनोखे तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. दरअसल राजा बाजार इलाके में आईडीबीआई (IDBI) बैंक के एटीएम में चोरी हुई है. चोरों ने एटीएम से कैश मशीन को ही गायब कर दिया. बताया जा रहा है कि एटीएम से करीब 8 से साढ़े आठ लाख की चोरी हुई है. हैरान करने वाली बात यह है कि एटीएम का शटर लगा हुआ है. चोरों के द्वारा शटर को काटा भी नहीं गया है ना ही किसी भी तरीके से तोड़फोड़ की गई है. घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आईडीबीआई बैंक कर्मचारी ने बताया कि हेड ऑफिस मुंबई से कॉल आया कि एटीएम में कोई गड़बड़ी है. उसी समय पुलिस को भी कॉल गया. जब तक हमलोग मौके पर पहुंचे पुलिस भी पहुंची हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Recent Comments