पटना(PATNA): NDA गठबंधन पर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है.जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि 2024 में लोकसभा और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में आगे गठबंधन रहेगा या नहीं रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं दी जा सकती है. उन्होंने कहा- यह भविष्य की बात है और भविष्य में क्या होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा इस बात को भी कहते हैं कि फिलहाल गठबंधन ठीक है. लेकिन, आगे के भविष्य की कोई गारंटी हम लोग नहीं दे सकते हैं. 

2013 में टूट चुका है जदयू-भाजपा का गठबंधन

भाजपा की ओर से 2013 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री कैंडिडेट बनाए जाने के बाद जदयू ने गठबंधन तोड़ लिया था. हालांकि, 2017 में फिर से दोनों दल मिल गए और बिहार में सरकार बना ली.