पटना(PATNA): राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शराबबंदी कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर शराबबंदी कानून जिस तरीके से नीचे तक लागू होनी चाहिए वह नहीं हुई है .लेकिन हम लोगों को इसे लागू करने के लिए सरकार को मदद करनी चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा शराबबंदी कानून पर उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे.उन्होंने कहा, जब तेजस्वी यादव खुद सरकार में थे तब उन्होंने इस मुद्दे पर कोई सवाल क्यों नहीं उठाया. आज सरकार से बाहर रहकर वे शराबबंदी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.
बाबा साहब के बताए रास्ते पर ईमानदारी से चले
भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर कुशवाहा ने कहा, बाबा साहब जो समाज की कल्पना करते थे, वह आज भी पूरी तरह साकार नहीं हो पाई है.अब समय आ गया है कि हम सभी यह प्रण लें कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर ईमानदारी से चलेंगे.वहीं, मेहुल चौकसी की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, जो एजेंसियां हैं, उन्हें अपना काम करने दिया जाना चाहिए.उसको अपना काम करना चाहिए.
Recent Comments