गया(GAYA): बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों आतंकी गतिविधियों की खुलती परतों के बीच राज्य के जिलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. बोधगया में वर्ष 2013 और 2018 में आतंकी गतिविधियां सामने आई थी. हालांकि इसके बाद इस तरह की गतिविधियां सामने नहीं आई. लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्थली होने के कारण गया जिले को चौकस किया गया है. इधर अंतर्राष्ट्रीय स्थली बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जा रहा है. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने रणनीति तैयार की है.
यह भी पढ़ें
राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग करने स्ट्रेचर पर पहुंचे बीजेपी विधायक मिथिलेश कुमार
हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की रणनीति तैयार
महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में एक कंपनी और बल लगाए जाएंगे. वहीं हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की रणनीति तैयार कर ली गई है. सीसीटीवी को लेकर बीटीएमसी को लेटर भी लिखा भी जा चुका है. सुरक्षा के लिए सरकार से कम्पनी की मांग की गई है. इस हफ्ते पटना में आतंकी गतिविधियों के खुलासे को देखते हुए महाबोधि मंदिर की व्यवस्था को और पुख्ता बनाया जा रहा है. यहां होने वाली पुलिस पेट्रोलिंग की समीक्षा लगातार हो रही है. वाच टावरों से हर गतिविधियों की निगरानी की जा रही है.
Recent Comments