पटना(PATNA): बिहार के मोकामा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) लड़ेगी. पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मोकामा विधानसभा के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद ये घोषणा की है. सहनी ने अपने पटना आवास पर पार्टी अधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया. बैठक में मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया.

उपचुनाव के लिए तैयारी शुरू

बैठक के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी मोकामा विधानसभा में चुनाव के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी है. बैठक में मोकामा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां और पार्टी की विचारधारा, नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने तथा विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक सांगठनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. बता दें कि मुकेश सहनी ने एनडीए गठबंधन से तकरार के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.