पटना(PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के कतरी सराय के रहने वाले आकाश को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके घर से 33 लाख रुपया कैश, लाखों के हीरों का हार, मोबाइल औरसे लग्जरीयश आइटम बरामद किये गए हैं. जानकर हैरानी होगी कि आकाश JEE मेंस क्वालिफाइड है. चलिये आगे बताते हैं कि इंजीनियर बनने चला यह युवक आखिर क्या बन गया और उसके पास इतनी जायदाद कैसे और कहां से आई.
आकाश ने पुलिस को बताया कि पैसे नहीं होने के कारन वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सका. 2021 में एक बड़े साइबर क्रिमिनल से उसकी पहचान हुई. फिर उसने साइबर फ्रॉड करने का तरीका सीखा. उसने और उसके साथियों ने अब तक करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्चित की है. पिछले एक साल में अपने साथियों के साथ मिलकर 2 करोड़ से ज्यादा की वह ठगी कर चुका है. पुलिस पूछताछ में आकाश ने स्वीकार किया है कि वह अभी तक करोड़ों रुपया का ठगी कर चुका है.
यह भी पढ़ें:
किस इंजीनियर के आवास से EOU ने 2.61 करोड़ रुपए बरामद किए, जानिए पूरी कहानी
33 लाख रुपए कैश और हीरे का हार का बरामद
इस बार उसने तेलंगाना के एक व्यापारी के साथ फ्रॉड किया था. इसके बाद तेलंगाना पुलिस ने पटना में उसके घर रेड मारी. इसी छापेमारी में 33 लाख रुपए कैश और हीरे का हार का सहित कई लग्जरीयश सामान बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आकाश के साथी और उसकी संपत्ति का पता लगा रही है.
Recent Comments