कटिहार(KATIHAR): कटिहार को साफ़-सुन्दर बनाने की बात डिप्टी सीएम तार किशोर प्रासद करते रहते हैं. वहीं कटिहार में महज़ कुछ देर की बारिश से शहर में जल जमाव हो गया. इसके बाद जल जमाव का एक वीडियो काफ़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देख किसी स्विमिंग पुल  से कम नहीं लग रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कुछ बच्चे इस बारिश के पानी में तैराकी कर रहे हैं. एक ब्लेक क्लर की एक्ससीवी के आते ही सड़क किनारे खड़ी कुछ बाइक भी पानी में गिर कर तैर गयी. बता दें कि यह कटिहार सदर का वीडियो है. कटिहार सदर  बिहार के उप-मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद का अपना विधानसभा क्षेत्र है. यह वीडियो कटिहार के एम जी रोड की है, जो सबसे मुख्य और व्यस्त मार्केट के बीचो-बीच स्थित है. शहर में जल जमाव होने से कटिहार प्रशासन एवं कटिहार नगर निगम के काम- काज की पोल खुल रही है.