पटना (PATNA): बिहार में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. बता दें बुधवार की दोपहर राजधानी पटना में अचानक आसमान में घने काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश शुरू हो गई थी. ऐसे में चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोगों को इस बारिश से बड़ी राहत जरूर मिली. लेकिन राज्य के कई हिस्सों में यह बारिश जानलेवा साबित हुई. जानकारी के अनुसार राज्य के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ठनके गिरने से 20 लोगों की मौत होने की ख़बर मिली है. मरने वाले में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के लोग शामिल हैं. मौसम विभाग ने आने वाले 24 से 48 घंटे तक भारी बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
राजधानी पटना में मौसम का बदला मिजाज
आज दोपहर करीब 2 बजे पटना में अचानक तेज हवाएं चलने लगीं और देखते ही देखते पूरे आसमान में काले बादल छा गए. इसके तुरंत बाद मूसलधार बारिश शुरू हो गई. हालांकि, गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए यह बारिश राहत बनकर आई.वही भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बिहार के उत्तर और दक्षिणी जिलों में अगले दो दिनों तक तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान खुले में न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें.इसके अलावा बारिश और वज्रपात का सबसे अधिक असर पटना, गया, औरंगाबाद, नालंदा, समस्तीपुर, भागलपुर, और मधुबनी जिलों में देखा गया है.
Recent Comments