पटना(PATNA): जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इशारो-इशारों में कहा है कि एनडीए के संपर्क में दूसरे दल के कई विधायक हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि सभी बातों को सार्वजनिक करने से नुकसान होता है. कौन लोग संपर्क में हैं? कितने की संख्या में हैं? सभी को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. समय आने पर सभी चीजें सार्वजनिक हो जाएगी. एनडीए के राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समाज से हैं और कई लोग उनको पसंद करते हैं और इसीलिए लोगों ने अपनी अंतरात्मा को सुनते हुए वोट किया. भविष्य में क्या कुछ हो सकता है, इसके लिए आपको इंतजार करना होगा.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की विधायकों के साथ बैठक

जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने संगठन को मजबूत करने को लेकर विधायकों से वन टू वन मुलाकात की है. विधायकों से सुझाव लिया है कि आखिर पार्टी की जड़े मजबूत किस तरीके से की जाए. विधायकों ने सुझाव दिया है कि जिला प्रखंड, राज्य स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है. महिला विधायक ने भी महिलाओं को लेकर सुझाव दिए हैं कि किस तरीके से महिलाओं को पार्टी से जोड़ा जाए और वोटरों को बढ़ाया जाए. इस बैठक में विधायक तो पहुंचे ही साथ में पूर्व मंत्री भी पहुंचे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि पार्टी को मजबूती देने के लिए बैठक बुलाई है. उन्होंने कहा कि पार्टी एकजुट रहे और मजबूती से चले यह सबसे बड़ी बात होती है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अध्यक्ष शहंशाह नहीं होता. संगठन का विस्तार सभी के सहमति से होती है. सभी प्रकोष्ठ बेहतर होगा तो पार्टी बेहतर चलेगी. संगठन व प्रकोष्ठ को मजबूत करने के लिए सभी के साथ बातचीत होगी.