आरा(AARAH): सच ही कहा गया है बिहार में कुछ भी हो सकता है. यहां चोर दिनदहाड़े आपको लूट सकते हैं तो इन चोरों के साथ भी लुटपाट हो सकती है. बिहार के आरा से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से लूट पाट करने वाले अपराधियों के साथ ही छिनतई की वारदात हो गई है. जितना सोना अपराधियों ने लूटा था उसका कुछ ही हिस्सा उनके हाथ लगा था.

दरअसल, तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में लूट पाट करने वाले अपराधियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. जानकारी के अनुसार, तनिष्क शोरूम लूटने वालों से बालू माफियाओं ने ही आभूषण छीन लिए यानी लुटेरों को ही लूट लिया गया. अपराधियों ने पुलिस को बताया कि तनिष्क शोरूम में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर भागने के दौरान बालू माफिया उनसे जेवर छीन लिए और उनको भगा दिया. जितना सोना अपराधियों ने लूटा था उसका कुछ ही हिस्सा उनके हाथ लगा.

बता दें कि, इस बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे बदमाशों में से दो को पुलिस ने बबुरा के पास मुठभेड़ के बाद दबोच लिया था. उनके पास से गहनों से भर दो बैग बरामद किए गए थे. पकड़े गए विशाल और कुणाल के पास से दो बैग मिले थे. जिसमें कुछ लूटे गए जेवरात भी थे. हालांकि, लूटे गए जेवरात का बड़ा हिस्सा दूसरे अपराधियों के पास था. भागने के दौरान लुटेरे एक नांव से गंगा पार कर रहे थे. जिस नाव पर वे सवार हुए वह बालू माफिया की थी. फिर बालू माफिया ने बचे हुए सोने-हीरे के आभूषणों का एक बड़ा हिस्सा उनसे जबरन छीन लिया. लेकिन, कुछ जेवरात लुटेरों के पास ही छोड़ दिया.

वहीं, इस खुलासे के बाद पुलिस भी हैरत में पड़ गई. पुलिस को लूटे गए आभूषणों की बरामदगी करनी थी लिहाजा उस बालू माफिया के संबंध में छानबीन शुरू कर दी गई. कई दिनों की मेहनत के बाद पुलिस को इस मामले में मनेर के दियारा इलाके के बालू माफिया की संलिप्तता के बाबत ठोस जानकारी हाथ लगी.

पुलिस ने मनेर में छापेमारी कर कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया और कई जेवरात भी उनके पास से बरामद किए.  हालांकि, आधिकारिक तौर पर पुलिस ने इस बाबत कोई जानकारी साझा नहीं की है. सूत्रों के मुताबिक तनिष्क शोरूम में लूटपाट करने वाले अपराधियों से सोना छीनने में शामिल अन्य बालू माफिया की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कार्रवाई दियारा इलाके में जारी है. पुलिस गोपनीयता बरत रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही आधिकारिक तौर खुलासा होगा.