पटना(PATNA): बिहार में अपराधियों और चोर उच्चकों का तांडव इस कदर बढ़ गया है कि आम लोग तो छोड़िये बिहार के वीआईपी लोग यानि नेता और मंत्री भी सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच चोरों ने बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी का पर्स और मोबाइल उड़ा लिया.

 कड़ी सुरक्षा के बीच चोरों ने दिया घटना को अंजाम

दरअसल पटना में रामनवमी के अवसर पर कड़ी सुरक्षा और ड्रोन से निगरानी के बावजूद शीतला मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची बिहार सरकार के मंत्री रेणु देवी का मोबाइल और बैग उचक्कों ने भीड़ का फायदा उठाकर चोरी कर लिया. घटना के बाद जब मंत्री रेणु देवी को यह जानकारी मिली तो वह अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ काफी खोज करने का प्रयास करती रही. इसके बावजूद भी उनका मोबाइल और बैग नहीं मिला घटना के बाद मंत्री के निजी सहायक ने बाईपास थाने में मामला दर्ज कराया है. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है.

पूरे परिवार संग मंदिर पहुंची थी मंत्री रेणु देवी

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री रेणु देवी अपने पुत्र वधू और सुरक्षा कर्मियों के साथ शीतला मंदिर पूजा अर्चना करने पहुंची थी. इससे पूर्व प्रशासन ने मंदिर के आसपास सैक्रो सीसीटीवी फुटेज लगाने ड्रोन से निगरानी करने और श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात करने का दावा की थी.पुलिस का यह दावा कितना सच साबित हुआ यह मंत्री के मोबाइल और बैग चोरी से स्पष्ट हो गया है.मामले को लेकर बाईपास थाना प्रभारी राजेश कुमार झा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.