मुज़फ्फरपुर(MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर में एक विधवा ने जब गांव में ही पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ घर बसा लिया तो पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए गांव से बाहर जाने का आदेश दे दिया. पूरा मामला सामने आने के बाद एसडीओ ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

यह है मामला 

दरअसल देवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में आंगनवाड़ी सेविका के पति का 1 साल पहले देहांत हो गया था. महिला तीन बच्चों की मां है. पति की मौत के बाद वह अपने सास-ससुर और बच्चों के साथ रहकर आंगनवाड़ी सेविका का काम कर रही थी. इस दौरान बगल के एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग इतना परवान चढ़ गया कि दोनों ने एक मंदिर में जाकर शादी कर ली. फिर न्यायालय में कानूनी तौर पर शादी कर पति पत्नी हो गए. इधर शादी से आसपास के लोग आक्रोशित हो गए. पंचों ने आपसी निर्णय लेते हुए अगामी 25 जुलाई तक प्रेमी जोड़े को गांव छोड़ देने का आदेश दिया. 

महिला ने सुरक्षा की लगाई गुहार 

महिला ने बताया कि टोला निवासी व शिक्षक जयराम साह के नेतृत्व में पंचायती बैठाया गया. जहां हम दोनों को गांव छोड़ने आदेश दिया गया है. बताया कि गांव नहीं छोड़ने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. अब न्याय के साथ सुरक्षा की गुहार लगाई है.पूरे मामले को लेकर एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा.  उचित कार्रवाई की जाएगी.