पटना(PATNA):बिहार की राजनीति में एक बार फिर आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव चर्चा में हैं. लेकिन, इस बार किसी बयान या राजनीतिक गतिविधि को लेकर नहीं, बल्कि अपनी आधी रात की सक्रियता को लेकर. पूर्व मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे पटना के कदमकुआं थाने अचानक पहुंच गए. खास बात यह रही कि वे हाफ पैंट और टीशर्ट में थे.

वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

तेजप्रताप के थाने पहुंचते ही पुलिसकर्मी हैरान रह गए. तुरंत OD पदाधिकारी ने इसकी जानकारी थानेदार को दी. जो आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. तेजप्रताप अपने समर्थकों के साथ वहां मौजूद थे. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे नालंदा जिले के गोन्दू विगहा पंचायत के लापता मुखिया पति विंदु यादव की तलाश में हैं.

मुखिया पति विंदु यादव बीते शुक्रवार से लापता है

तेजप्रताप ने फौरन सभी परिजनों को साथ लिया और थाने पहुंच गए. फिर पुलिस को साथ लेकर संभावित ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि काफी कोशिशों के बावजूद विंदु यादव का कुछ पता नहीं चला.आपको बताये कि मुखिया पति विंदु यादव बीते शुक्रवार से लापता हैं. उनकी पत्नी और पंचायत की मुखिया बेबी देवी ने इस संबंध में नालंदा के चिकसौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.