गया(GAYA): अजब प्रेम की गजब कहानी बिहार के गया में देखने को मिली है.  दरअसल यहां एक महिला ने पति के साथ अवैध संबंध होने के शक में एक युवती के बाल काट दिए. महिला को शक है कि युवती के उसके पति के साथ अवैध संबंध है. इस घटना में व्यवसाई की पत्नी और पत्नी का पूरा परिवार शामिल था. 

लहंगा व्यवसाई ने कही यह बात 

इधर लहंगा हाउस के मालिक सह महिला के पति राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अपने दुकान में आने जाने वाले महिला ग्राहकों पर मेरी पत्नी कड़ी निगाह रखती थी. हर महिला ग्राहक पर शक की निगाह से उसे अक्सर परेशान करती थी. रेडीमेड व्यवसाई ने बताया कि उनकी पत्नी को शक की बीमारी हो गई है.  किसी महिला ग्राहक के साथ बेहतर तरीके से बातचीत करने पर उसके साथ अवैध संबंध का हवाला देती थी. आज हद तो तब हो गई , जब हमारी पत्नी बेटे और पत्नी पक्ष के परिजनों ने मिलकर खुशबू कुमारी नामक तथाकथित लेडीज दुकानदार के दुकान पर चढ़कर मारपीट की और उसके सर का बाल काट दिया. 

दोनों पक्ष की ओर से एफ आई आर दर्ज 

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गया के कोतवाली थाना के निकट लहंगा हाउस दुकान के मालिक की पत्नी और उसके परिजनों ने प्रेमिका के साथ अवैध संबंध के शक के आधार पर प्रेमिका के दुकान चढ़कर जमकर मारपीट की. इसके बाद तथाकथित प्रेमिका के सर का  बाल काट दिए. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार दोनों पक्ष के लोगों को जेल भेजा जायेगा.