हाजीपुर (HAJIPUR): खबर हाजीपुर से है जहां 2 दिन पूर्व अपने ससुराल आए युवक को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मौत की नींद सुला दी. पत्नी पर प्यार का ऐसा भूत सवार हुआ कि अपने देवर के साथ अवैध संबंध बनाना शुरू कर दी. जिसको लेकर पति को एतराज था. पति इस संबंध को लेकर बार-बार विरोध कर रहा था. 24 जून को देर रात युवक जितेंद्र कुमार अपने ससुराल हाजीपुर के हथसार गंज आया था. जितेंद्र कुमार गोरौल थाना क्षेत्र के गोड़िया गांव स्थित अपने ननिहाल में रहता था. तभी जितेंद्र के ममेरे भाई नीतीश कुमार से पत्नी का अवैध संबंध चलने लगा. इस मामले में जब जितेंद्र ने विरोध किया तो पत्नी ने अपने प्रेमी और दोस्त प्रमोद के साथ मिलकर महिला थाने में मामला दर्ज कराया. जिसके बाद गांव में एक पंचायत बुलाई गई और पंचायत में मामला को सुलझने का प्रयास किया गया. लेकिन मामले की 2 महीना बीतने के बाद कलयुग की पत्नी अपने प्रेमी नीतीश, दोस्त प्रमोद के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद जितेंद्र के पिता के पास फोन गया और बताया गया कि आपके बेटा की स्थिति गंभीर है. इसके बाद पिता जब बेटे के ससुराल पहुंचे तो देखा कि बेटा की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद इसकी सूचना नगर थाने पुलिस को दी गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पत्नी माला, साला राजीव और सास सावित्री देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि आरोपी नीतीश और प्रमोद फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
महिला पर चढ़ा प्यार का भूत, प्रेमी के साथ मिलकर पति को सुलाया मौत की नींद

Recent Comments