दुमका(DUMKA):दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आमचुआ गांव में नानी और नतनी की हत्या शुक्रवार देर रात अज्ञात अपराधों द्वारा कर दी गई थी. शनिवार सुबह लोगों को इसकी जानकारी मिली और महज 24 घंटे के भीतर दुमका पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का उद्वेदन कर दिया.हत्यारा कोई और नहीं बल्कि अपने ही निकले.नतनी सोना मुर्मू के पति राजू सोरेन को हत्या के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
एसपी ने प्रेसवार्ता में दी पूरी जानकारी
आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने दोहरे हत्याकांड का उद्भेदन किया. एसपी द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ विजय कुमार महतो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा घर के अन्य सदस्यों से गहनता से पूछताछ शुरू हुई मृतका सोना मुर्मू के पति राजू सोरेन द्वारा कही गई बातें एवं हाव भाव पुलिस को संदेहात्मक लगा। उससे जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपनी पत्नी सोना मुर्मू और नानी सास सोना बास्की की हत्या की बात स्वीकार की
छोटी छोटी बात पर लड़ती थी पत्नी इसलिए मार दिया
पुलिस के समक्ष राजू सोरेन ने हत्या की वजह भी बताई. उसने कहा कि उसकी पत्नी सोना मुर्मू हर छोटी-छोटी बात पर उससे झगड़ा करती थी. शुक्रवार की रात जब वह घर वापस लौटा उस वक्त भी झगड़ने लगी. आवेश में आकर उसने अपनी पत्नी को मार दिया। इस बीच उसे बचाने आई नानी सास की भी हत्या कर दी। राजू सोरेन की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का मुंगरा एवं घटना के समय पहना टी-शर्ट भी पुलिस ने बरामद कर लिया.
पहले बेटी दामाद को बनाया घर जमाई, फिर नतनी और उसके पति को रखा घर जमाई बनाकर
दरअसल सोना बास्की को लड़का नहीं था. उसने अपनी बेटी और दामाद को घर जमाई बनाकर रख लिया. समय के साथ बेटी और दामाद को भी लड़का नहीं हुआ.उसकी लड़की सोना मुर्मू कि जब शादी हुई तो नानी ने नतनी सोना मुर्मू और उसके पति राजू सोरेन को भी घर जमाई बनकर रख लिया। घटना की रात सोना बास्की की बेटी और दामाद किसी रिश्तेदार के घर गए थे। राजू सोरेन भी फुटबॉल देखने गया था. देर रात फुटबॉल देख कर जब घर लौटा तो दोहरी हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद शोर मचा कर ग्रामीणों को एकत्रित किया और यह बताया उसकी पत्नी और नानी सास की हत्या किसी अपराधी द्वारा कर दी गई, जबकि 6 महीने की मासूम बच्ची को छोड़ दिया. इसकी सूचना शिकारीपाड़ा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस की तत्परता रंग लाई और महज 24 घंटे के अंदर दोहरी हत्याकांड का उद्वेदन करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
रिपोर्ट-पंचम झा
Recent Comments