पटना(PATNA): पटना के संपतचक ब्लॉक में एक महिला ने सोमवार को अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने का प्रयास किया. आसपास के लोगों की मदद से उसे बचाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल महिला ने आरोप लगाया है कि संपतचक के अंचलाधिकारी ने उनके जमीन के मोटेशन के एवज में दो लाख रुपए की मांग की है. वह काफी गरीब है और इतना पैसा दाखिल खारिज के लिए देने में असमर्थ हैं. कई दिनों से अंचलाधिकारी के आग्रह के बाद भी जब उनका दाखिल खारिज नहीं हुआ तो सोमवार को महिला ने पेट्रोल छिड़ककर कार्यालय में आत्मदाह करने का प्रयास किया. गोपालपुर थाना प्रभारी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. 

पूरा मामला 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि राम कृष्णा नगर निवासी रेखा देवी का 15 धुर जमीन शेखपुरा में है. इस जमीन का दाखिल खारिज के लिए यह कई दिनों से संपतचक अंचलाधिकारी के यहां चक्कर लगा रही हैं. रेखा देवी ने बताया कि कर्मचारी के द्वारा उनका दाखिल खारिज का कागज तैयार करके अंचलाधिकारी के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा है. इसके बाद अंचलाधिकारी दाखिल खारिज के एवज में रेखा देवी से दो लाख रुपए की मांग कर बैठे.  रेखा देवी ने बताया कि बार-बार अंचलाधिकारी के घूस मांगने से परेशान सोमवार को उन्होंने पेट्रोल छिड़ककर अंचलाधिकारी कक्ष के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया. वहां उपस्थित कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों ने किसी तरह रेखा देवी को बचा लिया.  लोगों ने इसकी सूचना गोपालपुर थाने को दी. अंचलाधिकारी से इस मामले में बात करने का प्रयास किया गया. लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका. वहीं गोपालपुर थाना प्रभारी अभिषेक रंजन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. विशेष जानकारी के लिए उन्होंने अंचलाधिकारी से संपर्क साधने की बात कही है.