पूर्णिया(PURNIYA): पूर्णिया में वाहन चेकिंग के दौरान कुछ युवकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.आरोप है कि युवकों ने एएसआई के साथ धक्का मुक्की और सरकारी हथियार छीनने की कोशिश की. मौके पर पहुंची फोर्स को देख आरोपी भाग गए. पुलिस ने  मामले में एक आरोपियों को नामजद करते हुए 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, साथ ही दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामला पूर्णिया शहर के खीरू चौक के पास की है. जहां वाहन जांच के दौरान भट्ठा बाजार टीओपी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और हथियार छीनने प्रयास की है.

पढ़ें क्या है पूरा मामला

गिरफ्तार अभियुक्त बिहारी गंज मस्जिद टोला निवासी इस्तेखार अहमद के बेटे इस्तियाक अहमद (35 वर्ष) और बनमनखी हनुमान नगर निवासी गजेंद्र झा के बेटे रीतेश कुमार झा उर्फ सोनू कुमार झा हैं.घटना के संदर्भ में भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि भट्ठा बाजार टीओपी में पदस्थापित एएसआई गुड्डू कुमार के द्वारा एसपी कार्तिकेय शर्मा के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. वाहन जांच के लिए बाइक सवार दो युवकों को रोकने का इशारा किया गया. पुलिस के इशारा को देखकर युवकों ने अपनी बाइक रोक दी.इसके बाद दो दर्जन से अधिक लोगों को बुलाकर एएसआई गुड्डू कुमार के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज करने लगे, साथ ही कमर से सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया.

पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा

घटना की सूचना पर भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार सहित अन्य पुलिस बल पहुंचकर मामले को शांत कराया और किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से एएसआई गुड्डू कुमार की जान बचाई. भट्ठा बाबाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार ने कहा कि पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एक नामजद सहित 25 से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के द नामजद आरोपी मो. इस्तियाक सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.