किशनगंज(KISHANGANJ): किशनगंज के एक मदरसा के शिक्षक की काली करतूत उजागर हुई है. उसकी हरकतों को देख कर आप भी हैरान हो जायेंगे. जिस शिक्षक पर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की जिम्मेदारी है वही शिक्षक अगर ऐसी करतूत करे तो आप इसे क्या कहेंगे. दरअसल किशनगंज के छतर गाछ स्थित मदरसा संख्या 571 में पदस्थापित शिक्षक शम्स जमाल उर्फ बिट्टू की हरकतें कुछ ऐसी हैं कि आप भी देख कर दांतों तले उंगली चबाने पर मजबूर हो जायेंगे. आपके मन में ये सवाल जरूर आएगा कि क्या एक शिक्षक भी ऐसी हरकतें कर सकता है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि यह टीचर कभी नाच रहा है तो कहीं रंगदारी करते हुए भद्दी भद्दी गालियां दे रहा है. तो कभी बॉडी बिल्डिंग करता नजर आता है. इसकी हरकतों से परेशान हो कर उसके खिलाफ ग्रामीण भी अब गोल बंद हो चुके हैं.
शम्स जमाल उर्फ बिट्टू न सिर्फ लोगों से जबरन वसूली करते हैं बल्कि बीते दिनों एक चौकीदार पर हमला कर चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि पागल बनने का ढोंग करते हुए शम्स जमाल लोगों को गुमराह कर रहा है और इसने पूरे इलाके में दहशत पैदा कर रखा है. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर शम्स जमाल को गिरफ्तार करने और शिक्षक पद से बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अफाक आलम का कहना है की शम्स जमाल की हरकतें बिलकुल सही नहीं है. जांच कर जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments