भागलपुर(BHAGALPUR): कहलगांव बुद्धूचक थाना क्षेत्र  गौघटटा से यौन शौषण का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि गौघटटा के ही रहने वाले अमरजीत वर्मा ने एक नाबालिग को कई महीनों से शादी का झांसा देकर यौन शौषण कर रहा था. यह मामला तब उजागर हुआ जब रविवार की रात युवक अमरजीत वर्मा चोरी छुपके से लड़की के घर मिलने पहुंचा. तभी युवती चिल्लाने लगी. चिल्लाहट की आवाज सुनकर लड़की के परिजन और ग्रामीण जुट गए और आरोपी अमरजीत को रंगे हाथों पकड़ लिया और फिर उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले को लेकर लड़की के माता  ने युवक सहित 4 अन्य लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बुद्धूचक थाना में आवेदन देकर सभी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इधर आरोपी अमरजीत वर्मा को पुलिस ने दबोच लिया है और 4 लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. 

यह भी पढ़ें:

पुलिस अधीक्षक को कॉल करने के बाद महिला पुलिस ने खा लिया ज़हर, जानिए क्या है मामला