रांची(RANCHI): राजधानी स्थित अंतरराष्ट्रीय बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को पिछले कुछ दिनों में कई बार बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार रांची पुलिस आरोपी को जल्द ही राजधानी लेकर आयेगी और पूछताछ करेगी. आपको बता दें कि आरोपी ने पांच बार रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी र 20 लाख की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर एयरपोर्ट को उड़ाने की बात कही थी. जिसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई थी.

नालंदा से पकड़े गए आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वो नशे का आदी है और उसके घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. इसी वजह से वो रांची एयरपोर्ट प्रबंधन को कॉल कर रंगदारी मांगता था. पैसे ना देने पर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देता था, ताकि उसे पैसे मिल जाये. पुलिस के मुताबिक आरोपी के किसी दूसरे बड़े वारदात में शामिल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.