चाईबासा(CHAIBASA): राज्य में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. हर रोज किसी ना किसी जिले में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बीते 29 अगस्त को खूंटपानी के उनचूड़ी गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या हुई थी. वहीं, हत्या के बाद खूंटपानी भाजपा के नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें हिम्मत बनाए रखने की सलाह दी. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुदामा हाईबुरु ने कहा कि पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए मुआवजा और एक नौकरी दिलाने के लिए 5 सितंबर को पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा.

वहीं, वरिष्ठ भाजपा नेता कोकिल केशरी ने कहा कि हत्यारों को फांसी देने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. पीड़ित परिवार से मिलने गए नेताओं में भाजपा के पूर्व विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष राम नाथ महतो, सांसद प्रतिनिधि सानो गोप, प्रखंड अध्यक्ष सुदामा हाईबुरु, कोकील केशरी, सोनाराम कुमहार, लखन हाइबुरु, मनमोहन गोप और शीतल साहू के अलावा ग्रामीण उपस्थित थे.

ये भी देखें:

रांची के मांडर में दहेज की बली चढ़ी एक और बेटी

क्या था पूरा मामला

29 अगस्त को पण्ड्राशाली ओपी अन्तर्गत उनचुड़ी गांव के टोडांगसाल के में नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. वह सोमवार को घर से बकरी चराने के लिए निकली थी, जिसके बाद वापस घर नहीं लौटी. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. मामले का खुलासा करने के लिए सडीपीओ दिलीप खालखो के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था. टीम ने शक के आधार पर विजय सिंह बानरा को हिरासत में लिया. विजय ही ने आखिरी बार किशोरी को देखा था. पूछताछ करने पर पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और कहानियां बनाता रहा. कडाई से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि उसने ही किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी. आरोपी रिश्ते में मृतका का चचेरा भाई लगता है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.