टीएनपी डेस्क : शराब घोटाले में ED ने बड़ी कारर्वाई की है. कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें भिलाई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है. चैतन्य बघेल की यह गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है जब आज सुबह ईडी ने भूपेश बघेल के घर पर छापा मारा था. चैतन्य बघेल की यह गिरफ्तारी कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है.
बता दें कि शराब घोटाले को लेकर ईडी ने शुक्रवार की सुबह रायपुर में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ कार्रवाई की. भूपेश बघेल के आवास समेत कई जगहों पर छापेमारी की गई. इस दौरान ईडी ने अहम दस्तावेज भी जब्त किए और चैतन्य बघेल से पूछताछ की. पूछताछ के बाद साक्ष्य मिलने से ईडी ने चैतन्य को गिरफ्तार कर लिया.
Recent Comments