पटना(PATNA): बिहार में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. बेखौफ अपराधी आए दिन हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र का है. जहां छोटी पहाड़ी स्थित लोहा गोदाम के समीप स्थित आरुषि मेटल नामक स्क्रैप दुकान से लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से पैदल ही फरार हो गए. वहीं दुकानदार का बेटा विपुल का कहना है कि पांच-छह की संख्या में रहे अपराधियों ने 11 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस बीच अपराधियों ने फायरिंग भी की. हालांकि एएसपी ने लूट की घटना से इंकार किया है.
पीड़ित ने कहा 11 लाख की हुई है लूट
पीड़ित विपुल ने बताया कि सभी अपराधी हथियार से लैस थे. विपुल ने बताया कि बुधवार को दिनभर की कलेक्शन कर जैसे ही वह दुकान में प्रवेश किया, तभी उसके पीछे सभी अपराधी घुस गए और रुपए की मांग करने लगे. मना किए जाने पर मारपीट करने लगे और फिर फायरिंग कर दी. इसी बीच किसी अपराधी के हमले से विपुल का सिर फट गया और खून बहने लगा. जिससे दुकान व आसपास के लोग सहम गए. मौके का फायदा उठाते हुए अपराधी कलेक्शन के 11 लाख रुपए लेकर चलते बने. जख्मी विपुल को इलाज़ के लिए बहादुरपुर स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं एक अन्य जख्मी राजू मामूली रूप से जख्मी हुआ है. पीड़ित फतुहा के गोविंदपुर का रहनेवाला है. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो घटना को अंजाम विपुल के पार्टनर ने ही दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
क्या कहना है एएसपी का
एएसपी अमित रंजन ने बताया कि गोलीबारी की घटना बकाया पैसे को लेकर हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि एएसपी ने लूटपाट की घटना होने की बात सीधे तौर पर इंकार किया है.
Recent Comments