देवघर(DEOGHAR): मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी किसी भी अस्पताल या चिकित्सक के पास आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत 27 सितंबर 2021 को पीएम नरेंद्र मोदी ने की. इसके तहत मरीजो की स्वास्थ्य,उनकी बीमारी और जांच को एक प्लेटफार्म पर सुरक्षित रिकॉर्ड रखी जाती है. जो ऑनलाइन उपलब्ध होती है. ताकी मरीज एक जगह से दूसरे जगह अपना इलाज कराना चाहते है तो आसानी से चिकित्सक को उनके बीमारी और इलाज की जानकारी उपलब्ध हो जाती है. इससे पुरानी से पुरानी रिपोर्ट आसानी से उपलब्ध रहती है और इसी अनुसार चिकित्सीय लाभ मरीज को बिना परेशानी आसानी से मुहैया होने लगती है. पूरे देश भर में एक अभियान चलाकर सरकारी अस्पतालों में आये मरीजों का रिकॉर्ड ऑनलाइन किया जा रहा है. इसी कड़ी में देवघर जिला नित्य प्रतिदिन इसमे एक रिकॉर्ड कायम कर रहा है. हाल के दिनों में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत स्कैन एंड शेयर में देवघर जिला शत प्रतिशत मरीजों का पंजीयन कर रहा है. सदर अस्पताल में पदस्थापित जिला नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी के मार्गदर्शन एवं उपाधीक्षक डॉ सुषमा वर्मा के सहयोग से जिले स्कैन एंड शेयर में ओ पी डी के पंजीयन में शत प्रतिशत पंजीयन किया जा रहा है. 12 सितंबर की बात रहे तो सदर अस्पताल के ओपीडी में 409 मरीज आये थे और सभी का संख्या स्कैन एंड शेयर से ऑनलाइन पंजीयन किया गया. वही सितंबर माह में सदर अस्पताल में आए मरीजो में से लगभग 99.50 प्रतिशत का स्कैन एंड शेयर से ऑनलाइन पंजीयन किया गया. वही दूसरी तरफ ऐसे कार्य के लिए अब तक राज्य मुख्यालय द्वारा कोई कंप्यूटर, टैब या मानव बल उपलब्ध नहीं कराया गया है ,इन सबकी प्रक्रिया अभी चल रही है. जबकी सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी के आदेश से दो टैब फिलहाल उपलब्ध कराया गया है.
नोडल पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि इस माह के अंत में राज्य मुख्यालय में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का एक राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित होना है. इसमे देवघर अव्वल आ सके इसपर पूरी तत्परता से कार्य किया जा रहा है. इन्होंने बताया कि हमारा यह भी लक्ष्य है कि जिले अंतर्गत पदस्थापित सभी चिकित्सा पदाधिकारियों और स्टाफ नर्स का शत प्रतिशत हेल्थकेयर प्रोफेशनल रजिस्ट्री पोर्टल पर उपलब्ध कराना ताकी आभा कार्ड पर उनके इलाज का पूरा ब्यौरा रहे. इन कार्यों के लिए जिला कार्यक्रम समन्वयक सुधांशु रंजन द्वारा एक अभियान के तहद कार्य किया जा रहा है साथ ही उनके द्वारा पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग भी जिला स्तर पर की जा रही है. इस कार्यक्रम के सीनियर एग्जीक्यूटिव राजीव रंजन द्वारा स्कैन एंड शेयर के प्रतिशत को बढ़ाने में अच्छा योगदान रहा है,जबकि रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर श्याम कुमार,शिवनाथ रमानी जबकि वॉलेंटियर के रूप में निस्वार्थ भाव बगैर किसी मानदेय पर दयानंद मांझी,गोविंद झा,सौरभ कुमार सिंह,संजीव कुमार द्वारा भी सराहनीय कार्य किया जा रहा है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments