TNP DESK- शुक्रवार रात धोबा नदी किनारे से एक महिला और उसके पूर्व पति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान वीणा देवी के रूप में हुई है, जबकि पुरुष महिला का पूर्व पति सनोज कुमार का है.
मामले का खुलासा उस समय हुआ जब वीणा देवी के दूसरे पति लौरिक कुमार ने दो दिन पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उसने आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी का अपहरण उसके पहले पति सनोज कुमार ने कर लिया है. इसी बीच दोनों के शव बरामद होने से पुलिस और परिजन सकते में हैं.
हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मामला आत्महत्या का है या फिर सुनियोजित हत्या का. जांच टीम हर एंगल से पड़ताल कर रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. घटनास्थल से मिले साक्ष्यों की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी. इस दर्दनाक घटना ने बख्तियारपुर और आसपास के इलाकों में सनसनी और दहशत का माहौल बना दिया है. ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी और लोग तरह-तरह की चर्चाओं में जुट गए.
Recent Comments