पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर जारी एक एआई वीडियो पर अब सियासत गरमा गई है. कांग्रेस के इस वीडियो को लेकर बीजेपी और जदयू ने कड़ी आपत्ति जताई है.
AI VIDEO में पीएम की मां ने किया सवाल
बिहार कांग्रेस की ओर से जारी इस एआई वीडियो में पीएम मोदी को सोते हुए और उनकी मां को डांटते हुए दिखाया गया है. वीडियो में इस्तेमाल भाषा पर बवाल मच गया है. कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा चुनाव में मां का सहारा लेते है. बीजेपी ने इस वीडियो को शर्मनाक बताते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.
वीडियो पर बीजेपी ने दिया ये जवाब
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ने पीएम मोदी की दिवंगत मां का अपमान किया है और इसे तुरंत वापस लेना चाहिए. जदयू ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा. मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसे राजनीतिक हताशा करार दिया और कहा कि कांग्रेस मानसिक दुराग्रह से पीड़ित है और पितृपक्ष के समय मां का अपमान कर रही है. दरभंगा में पहले भी पीएम मोदी और उनकी मां को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल हो चुका है.अब एआई वीडियो सामने आने के बाद यह विवाद और गहराता जा रहा है.
Recent Comments