पलामू(PALAMU): दहेज लोभियों ने दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज होकर.पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या की कोशिश भाभी के साथ मिलकर की.लेकिन समय रहते उसके घर वाले वहा पहुंच गए.जिसके बाद उसे हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है.
इस संबंध में बिहार के नारारी थाना ज़िला औरंगबाद गांव रीउर निवासी पीड़िता के पिता जंगबहादुर पासवान ने हुसैनाबाद थाना में अपने दामाद सनी पासवान और उसकी भाभी सिमा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दर्ज प्रथमिकी में बताया है की उनकी पुत्री रेखा कुमारी की शादी मई 2022 को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी गणेश पासवान के पुत्र सन्नी कुमार पासवान के साथ हुई थी.
शादी में मैने अपने हैसियत से बढ़ कर दान स्वरूप समान दिया था.साथ में बजाज का प्लेटिना बाइक भी दिया था.
लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही उनकी पुत्री को प्रताड़ित किया जाता था.वहीं पिछले महीने से स्प्लेंडर प्रो बाइक की मांग की जा रही थी.उन्होंने बताया कि उनके पास बाइक देने के पैसे नहीं है. बाइक नहीं मिलने से नाराज़ दामाद ने पुत्री की हत्या की साजिश भाभी के साथ मिलकर बनाई.और गुरुवार रात को उसका गला रेत कर मारने की कोशिश की.
उन्होंने बताया कि पुत्री तड़प कर चिल्लाने लगी तो घायल अवस्था मे छोड़ कर दोनों भाग गए.घटना की सूचना आसपास के लोगों के द्वारा उन्हें दी गयी तो रात में ही वह वहां गए.तो पुत्री को घायल अवस्था में देखा.जिसके बाद उसे अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है.
रिपोर्ट:ज़फर हुसैन, पलामू
Recent Comments