लोहरदगा ( LOHARDAGA) - लोहरदगा में एक पुलिस जवान का शव उनके किराए के मकान में मिला, मौके पर जवान का सर्विस रिवाल्वर बरामद हुआ, इस संबंध में एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई, वहीं पूरे मामले में परिजनों ने कुछ बोलने से इंकार कर दिया, इस संबंध में एसपी आर रामकुमार ने कहा कि जवान के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है और हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है, आशुतोष कुमार सिविल कोर्ट में लोक अभियोजक के बॉडीगार्ड था,आरक्षी आशुतोष कुमार बिहार राज्य के भोजपुर जिला के आगीगांव निवासी था, मौके पर मिले सर्विस रिवाल्वर से चली गोली और मोबाइल फोन को आधार बनाकर पुलिस जांच कर रही है, जवान के कनपटी पर एक गोली लगी है . जो आर पार हो चुकी है.
रिपोर्ट- लोहरदगा ब्यूरो
Recent Comments