सीतामढ़ी (SITAMARHI): बिहार के सीतामढ़ी जिले में दोहरे हत्याकांड से एक बार फिर लोगों में दहशत का माहौल है. जिले बथनाहा थाना क्षेत्र के कोइली गांव में दो युवकों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों का शव गांव के सरेह (खेत) क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों पर बरामद किए गए. प्रथम दृष्टया हत्या धारदार हथियार से किए जाने की आशंका जताई जा रही है.
हत्या से पहले की गई थी दारू पार्टी
मौके से पुलिस ने शराब की बोतल, गिलास और नमकीन समेत कई सामान जब्त किए है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले सभी लोग साथ बैठकर शराब पी रहे थे.मौके पर पहुंच पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी.घटनास्थल को घेराबंदी कर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतकों की पहचान भलहा गांव निवासी राजेश पासवान और कोइली गांव निवासी दिलिप कुमार के रूप में हुई है.दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.पुलिस के अनुसार, घटना के पीछे आपसी रंजिश या शराब पार्टी के दौरान विवाद की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.
Recent Comments