साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले में इन-दिनों गंगा नदी की प्रलयकारी प्रकोप मानो सब कुछ मिटाने की जीत पर अड़ गई है.वही गंगा नदी ने राजमहल प्रखंड क्षेत्र के गदाई दियाराह पंचायत क्षेत्र में निवास करने वाले कुल 14 टोला के 1100 सौ परिवारों के सिर से छत-छीन लिया है और अब तो लोगों के पैरों तले उनके सोना उगलने वाले रत्नगर्भा धरती भी ताश के पत्ते की तरह टुकड़े-टुकड़े हो कर गंगा नदी में समाने लगी है.
सैकड़ो परिवारों की जिंदगी दांव पर लग गई है
इतना ही नहीं बल्कि गंगा नदी की प्रलयकारी लहर व बढ़ती जलस्तर से सैकड़ो परिवारों की जिंदगी दांव पर लग गई है.लोगों के पास टापू ही एक सहारा बचा है.वहीं आँखों के सामने गंगा नदी के बर्बादी की यह भयावाह मंजर को देख गदाई दियाराह पंचायत क्षेत्र में बसे लोगों की दि लों की धड़कन तेज हो गई है. प्रभावित लोगों ने जो कुछ भी सुनाया सच,वह बेहद चिंताजनक है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
Recent Comments