टीएनपी डेक्स (TNP DESK): फ़िल्म जुग-जुग जियो के केंद्र में है शादी और रिश्तों की बारीक उलझन. जिसमें पहली बार वरुण धवन और कियारा आडवाणी की जोड़ी आपको सिनेपर्दे पर दिखलाई देगी. वहीं जमाने बाद बाद नीतू कपूर भी अपने पूरे फॉर्म में इस मूवी में नजर आएंगी. 24 जून 2022 को रिलीज हो रही फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है. इसे डायरेक्ट किया है राज मेहता ने जबकि करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. लेकिन रिलीज के पहले ही फिल्म विवाद में आ गई है. और मामला रांची सिविल अदालत तक पहुंच गया है. चलिये इस खबर में जानते हैं कि क्या है विवाद और इसका रांची से कनेक्शन क्या है.
विवाद क्या है
फिल्म लेखन से जुड़े विशाल सिंह रांची में रहते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने एक कहानी लिखी थी- बन्नी रानी. कहानी को उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन के क्रिएटीव हेड सोमेन मिश्रा को दिखाई. उन्हें कहानी पसंद आई और उन्होंने इसपर मूवी बनाने की बात कही. लेकिन फिल्म बनी नहीं. अब जब उन्होंने जुग-जुग जीयो फिल्म के बारे में सुना तो वो हैरान रह गए. उनकी ही कहानी पर यह फिल्म बना दी गई है. इसके बाद उन्होंने कॉपीराइट एक्ट के तहत रांची सिविल कोर्ट में फिल्म को रोकने की मांग करते हुए याचिका दायर कर दी. अब आप समझ गए होंगे कि फिल्म का रांची से क्या कनेक्शन है.
इसे भी पढ़ें:
51 हसीनाओं को पछाड़कर जानिये किसके सर गया मिसेस इंडिया वर्ल्ड का ताज
रांची स्पेशल कमर्शियल कोर्ट में हुई सुनवाई
रांची सिविल कोर्ट में स्पेशल कमर्शियल कोर्ट के जज एमसी झा की अदालत में मामले की सुनवाई हुई. जिसमें विशाल की ओर से अधिवक्ता सौरभ अरुण ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर बीते 22 मई को जब रिलीज किया गया तो उनके मुवक्किल को पता चला कि यह तो उनकी कहानी चुराकर बनायी गई मूवी है. सुनवाई के समय करन जौहर की ओर से वरीय अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा ने पक्ष रखा. वहीं याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता सौरव अरुण के अलावा अधिवक्ता अभय प्रकाश और अधिवक्ता कुमार वैभव ने पक्ष रखा.
इसे भी पढ़ें:
साउथ इंडिया की इस खूबसूरत अभिनेत्री ने क्या कह दिया कि मचा हंगामा
24 जून रिलीज से पहले 21 जून को अदालत में होगी स्क्रीनिंग
कोर्ट ने धर्मा प्रोडक्शन को यह निर्देश दिया है, कि फ़िल्म की स्क्रीनिंग 21 जून को कोर्ट के समक्ष की जाये कोर्ट ने फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ के प्रोड्यूसर और धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. करण जौहर के अलावा सूबेर , क्रिएटीव हेड (creative head) सोमेन मिश्रा, को-प्रोड्यूसर ( co – producer) viacom18 और स्क्रीन राइटर एसोसिएशन (SWA) को नोटिस जारी किया है.
Recent Comments