टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कॉफी विद करण का शो अब फिर शुरु होने वाला है. बॉलीवुड के डायरेक्टर करण जौहर 'जैक ऑफ ऑल' भी कहे जाते हैं. करण जौहर बॉलीवुड में अपनी फिल्मों में ही नहीं बल्कि ड्रेसिंग स्टाइल, एंकरिंग और कमाल के कॉमन सेंस के लिए भी मशहूर हैं. करण जौहर के आगे बड़े-बड़े स्टार बोलने से पहले बहुत बार सोचते हैं. वहीं, करण जौहर अपने सेलेब्स टॉक शो 'कॉफी विद करण' में कई सेलेब्स को पानी भी पिला चुके हैं. अब करण जौहर ने अपने इस पॉपुलर टॉक शो के सातवें सीजन की स्ट्रीमिंग डेट का एलान कर दिया है. यह शो 7 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.

ये भी पढ़ें:

मिताली राज की बायोपिक फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन होगी फिल्म रिलीज

डेट का किया एलान

करण जौहर ने अपने इस पॉपुलर टॉक शो के सातवें सीजन की स्ट्रीमिंग डेट का ऐलान कर दिया है. बता दें कि शो 7 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. बता दें, करण जौहर ने सोशल मीडिया अकाउंट, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें उनके पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण के बीते हुए. 18 साल के सभी 6 सीजन की छोटी-छोटी झलक देखने को मिल रही है. वहीं, इस वीडियो को बहुत ही मस्ती, फनी अंदाज में तैयार किया गया है, और  जिसमें तीनों खान की हाजिर जवाबी से लेकर नए अभिनेताओं की मस्ती को रोमाचिंक तरीके से दिखाया गया है.

करण जौहर ने किया तीसरा पोस्ट

करण जौहर ने इससे पहले सोशल मीडिया पर खुलकर इस बात का एलान किया था, कि इस शो का अगला सीजन अब नहीं आएगा. इससे पहले खबर ,यह थी कि शो का 7वां सीजन बहुत जल्द दर्शकों को देखने को मिलेगा. लेकिन करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए लिखा - हेलो कॉफी विद करण पिछले छह सीजन से आपके और मेरे जीवन का हिस्सा रहे हैं. मुझे लगता है कि मैंने पॉप कल्‍चर इतिहास में अपनी एक छोटी सी जगह बना ली है.

Disney Hotstar पर स्ट्रीम

और साथ ही मैं भारी मन से आपको बता रहा हूं कि अब कॉफी विद करण का नया सीजन नहीं आ रहा है. जल्द ही करण जौहर ने अपने एक और इंस्टाग्राम में पोस्ट में बता दिया था कि शो अब बंद नही होने वाला है. अब यह (Star world ) की जगह Disney Hotstar  पर स्ट्रीम होगा. बता दें कि बॉलीवुड डायरेक्टर के अंदर ये क्वालिटी कूट-कूट कर भरी है. किसी भी चीज की ब्रांडिंग और मार्केटिंग कैसे करनी है. फिलहाल करण जौहर ने अपने शो कॉफी विद करण का 7 वां सीजन एक दिन में ही सुखिर्यों में ला दिया है.