पटना(PATNA): बिहार की सियासत में एक और बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा कल यानी 19 अगस्त सुबह 11 बजे पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता लेने जा रहे है. आनंद मिश्रा, जिन्हें उनके पुलिस करियर के दौरान "असम का सिंघम" कहा जाता था, उन्होंने राजनीति की शुरुआत जन सुराज से शुरू की थी. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में वे यूथ विंग के अध्यक्ष बने थे, लेकिन बाद में दूरी बना ली. अब उन्होंने बीजेपी में एंट्री करने का फैसला लिया है.
इस विधानसभा सीट से लड़ सकते है चुनाव
सूत्रों के अनुसार, आनंद मिश्रा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बक्सर सीट से बीजेपी उम्मीदवार हो सकते है. 2024 लोकसभा चुनाव में भी उनके नाम की चर्चा थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला था.
बिहार की राजनीति में हो सकता है बदलाव
आनंद मिश्रा का राजनीति में आना बक्सर सहित पूरे इलाके के राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकता है. उनके बीजेपी ज्वाइन करने से क्षेत्र में पार्टी की पकड़ और मजबूत होने की संभावना जताई जा रही है. बीजेपी का यह कदम चुनाव से पहले एक बड़ा सियासी दांव माना जा रहा है.
Recent Comments