टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के बीजापुर से सामने आ रही है. जहां नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से एक डीआरजी जवान शहीद हो गए. वहीं तीन जवानों के घायल होने की खबर है. घायलों को तुरंत मौके से निकालकर भोपालपटनम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अधिकारियों के अनुसार, तीनों घायल जवान खतरे से बाहर हैं. घटना के बाद पूरे इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है. हर गाँव में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं ताकि नक्सलियों की किसी भी हरकत का तुरंत जवाब दिया जा सके.
जानकारी के अनुसार, डीआरजी की टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी, तभी भोपालपटनम इलाके में जवान का पैर आईईडी पर पड़ गया और जोरदार विस्फोट हो गया. शहीद जवान का नाम दिनेश नाग बताया जा रहा है.
Recent Comments