TNP DESK- झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया.इसकी जानकारी उनके आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर दी गयी. उनके निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक जताया है. हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लिखा ऐसे छोड़ कर नहीं जाना था रामदास दा...अंतिम जोहार दादा...
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा परिवार के लिए अत्यंत विकट घड़ी है. हमने महान आंदोलनकारी और राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन जी को भी खो दिया है. मरांग बुरु इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार, झामुमो परिवार और समस्त राज्यवासियों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.
2अगस्त को शिक्षा मंत्री अपने जमशेदपुर स्थित आवास के बाथ रूम में गिर गए थे. जिससे उनके सर में गंभीर चोट आई थी.जमशेदपुर के अस्पताल में भर्ती गया था लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया. डॉक्टरों की ओर से बताया गया था कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था.दिमाग काम करना बंद कर चुका था लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों में मूवमेंट थी. आखिर कार 15 अगस्त की रात 10.30बजे उन्होंने आखरी साँस ली.
Recent Comments