टीएनपी डेस्क: झारखंड के शिक्षा मंत्री के निधन के बाद से पूरे राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है. रामदास सोरेन के जमशेदपुर स्थित टेल्को के घोड़ाबांधा आवास पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है. राजनीतिक जगत से लेकर उनके परिवार में दुख का माहौल है. सभी की आँखे नम हो चुकी है.  बता दें कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. वही आज रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर सुबह करीब 10:30 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेगा.  इसके बाद वहां से उनके पार्थिव शरीर को झारखंड विधानसभा ले जाया जाएगा. झारखंड विधानसभा में सभी राजनीतिक दल के नेता, मंत्री उनका अंतिम दर्शन करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. झारखंड विधानसभा में उनके पार्थिव शरीर को सलामी दी जाएगी. उसके बाद उन्हें सीधे वहां से विधानसभा क्षेत्र घाटशिला लाया जाएगा. घाटशिला में भी रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके बाद उन्हें घाटशिला झामुमो कैंप कार्यालय लाया जाएगा फिर आदिवासी समुदाय के लोग झंडा फहराकर रामदास सोरेन को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई देंगे.